बहराइच : परिवहन विभाग का अनाधिकृत बसों के विरुद्ध अभियान जारी, 05 बसे सीज, 1.27 लाख से अधिक का लगा अर्थदण्ड

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ओ.पी. सिंह, उप जिलाधिकारी नानपारा अजीत परेस व पुलिस विभाग के संयुक्त विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके फलस्वरूप 05 बसों को थाना रूपईडीहा अन्तर्गत रूपईडीहा बस स्टेशन में निरुद्ध किया गया।

इसके अलावा इन बसो के विरुद्ध 01 लाख 27 हजार 500 रू0 का अर्थदण्ड भी लगाया गया। यह जानकारी देते हुए एआरटीओ प्रवर्तन श्री सिंह ने बताया कि बस संख्या यूपी 63एटी 9643 के विरुद्ध 24500, एनए 8केएचए 5350 के विरुद्ध 36 हजार, यूपी 63एटी 8326 के विरुद्ध 46 हजार, एमपी 07पी 1113 के विरुद्ध 10 हजारव आरजे 09 पीवी 6111 के विरुद्ध 11 हजार हजार रूपये अर्थदण्ड लगाया गया है।

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन मालकर अधिकारी, यातायात निरीक्षक एवं अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा अभियान को सफलता पूर्वक संचालित किया गया। अनाधिकृत बसों के विरुद्ध नियमित रूप से प्रवर्तन की कार्रवायी की जायेगी।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें