
दैनिक भास्कर ब्यूरो,
पीलीभीत। छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार न होने व आए दिन पीड़ित परिवार को धमकी देने, जबरन शादी करने को लेकर एक महिला का परिवार गाँव से पलायन करने को मजबूर है। पीड़ित महिला ने गाँव से पलायन करने के पोस्टर लगाए हैं। आरोप है कि पुलिस छेड़छाड़ के आरोपी को मुकदमा दर्ज होने के बाद भी गिरफ्तार नहीं कर रही है।
थाना क्षेत्र के गाँव मीरपुर हररायपुर की एक पीड़ित महिला ने अपने घर के सामने गाँव से पलायन का पोस्टर लगाते हुए एक सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल किया है। आरोप है कि छेड़छाड़ का आरोपी मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है।
पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपी उसके परिवार के लोगों को आए दिन परेशान करता है और जान से मारने की धमकी मिल रही है। इतना ही नहीं महिला ने आरोप लगाया है कि यह गुंडा उसकी बेटी से जबरन शादी करना चाहता है, शादी न करने पर उसे घर से उठा ले जाने की धमकी देता है। आरोपी की धमकियों से पीड़ित परिवार परेशान है और गांव छोड़ने पर मजबूर भी है।
पीड़ित महिला ने आरोप लगया है कि इससे पहले यही आरोपी उसके बेटे और बहू के पास घुस पड़ा और उसकी बेटी के साथ भी छेड़छाड़ की, थाने में मुकदमा भी लिखा गया लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई है।
आरोपी आए दिन धमकी देता है कि अगर महिला ने बेटी के शादी नहीं की तो उसे घर से उठा ले जायेगा और पूरे घर को आग लगा देगा। पीड़ित परिवार का कहना है कि गुंडे से तंग आकर गाँव छोड़ने पर मजबूर है। परिवार की ओर से घर पर गाँव छोड़ने का पोस्टर लगाकर एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया है।
ऐसा कोई मामला मेरे में संज्ञान में नहीं है, पुलिस मुकदमा लिखकर कार्रवाई करती है, फिर भी कोई शिकायत है तो प्रकरण जांच कराई जा रही है।
इंसेट बयान- अनिल कुमार यादव एएसपी।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X