
दैनिक भास्कर ब्यूरो,
पीलीभीत। भरतपुर कॉलोनी के जंगल में कम्पार्ट नंबर 15 में उत्तराखंड के युवक की बाघ के हमले में मौत हो गई। युवक की मौत के बाद सनसनी फैल गई और सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे। सूचना के बाद उप निदेशक पीटीआर ने पुलिस फोर्स और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौका मुआयना किया है।
न्यूरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भरतपुर कॉलोनी जंगल के खकरा 15 में बाघ के हमले से युवक की मौत हुई है। मृतक युवक तारा सिंह पुत्र खुशाल सिंह निवासी ग्राम बग्घा 54 थाना खटीमा उत्तराखंड का 26 वर्षीय है। मंगलवार को सुबह राहगीरों ने देखा कि भरतपुर कालोनी जंगल के खकरा 15 में एक युवक घायल अवस्था में पड़ा है।
उसके बाद मामले की सूचना न्यूरिया पुलिस और महोफ रेंज को दी गई। थाना न्यूरिया से हल्का इंचार्ज हनुमान सिंह यादव मय पुलिस फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे और महोफ रेंजर सुरेन्द्र कुमार यादव को जानकारी दी गई।घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने मौका मुआयना किया, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सूचना पर मृतक तारा सिंह के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए और शव को देख कर चीख पुकार मच गई। परिजन फूट-फूटकर रोने लगे, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक तारा सिंह विगत दिन मझोला खरीदारी करने के लिए गया था। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो उसको काफी तलाश हुई।
पूरी रात खोजने के बाद उसका कोई पता नहीं चल सका और सुबह राहगीरों ने सूचना दी। मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने युवक की शिनाख्त की तो कोहराम मच गया। घटनास्थल पर वन विभाग के डीएफओ नवीन खंडेलवाल और महोफ रेंजर सुरेन्द्र कुमार यादव, सीओ सदर प्रतीक दहिया ने मौका मुआयना करते हुए मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया। कार्रवाई के दौरान शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X