अयोध्या, भगवान श्रीराम की वह पावन नगरी, जिसने सैकड़ों वर्षों तक तमाम झंझावतों को झेलते हुए खुद को लुटते, टूटते और बसते देखा है। भगवान राम के मंदिर ने जहाँ क्रूर मुगल शासकों का दंश झेला है वहीं सप्तपुरियों में से एक मानी जाने वाली अयोध्या ने अपनी गलियों को रक्तरंजित होते हुए भी देखा।
अयोध्या पर कई ऐसे हमले हुए, जिनके बारे में हमें मात्र इतिहास की पुस्तकों से ही जानकारी मिल पाती है जबकि, भगवान प्रभु श्रीराम के मंदिर को लेकर लोगों द्वारा करीब 33 वर्ष पूर्व दी गई शहादत के गवाह आज भी कई लोग हैं। 2 नवम्बर 1990 को राम जन्मभूमि मुक्ति आन्दोलन में शहीद हुए कोलकाता निवासी कोठारी बन्धुओं की बहन पूर्णिमा कोठारी से दैनिक भास्कर की खास बातचीत।
श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति यज्ञ के लिए 2 नवम्बर 1990 को उत्तर प्रदेश की सपा सरकार के मुखिया मुलायम सिंह यादव की ओर से अयोध्या में कराए गए गोली चार्ज में रामकाज करते हुए अयोध्या में रामकाज में शहीद हुए कोलकाता के राम कोठारी व शरद कोठारी बन्धुओं की बहन पूर्णिमा कोठारी ने दैनिक भास्कर प्रतिनिधि से बात करते हुए कहा, मेरे दोनों भाइयों ने जो संकल्प लिया था, आज वह पूरा होता दिखाई दे रहा है।
इससे हमें अत्यंत खुशी है। उन्होंने कहा कि जिस समय मुक्ति यज्ञ में मेरे दोनों भाइयों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी, उस समय मेरे पिता ने मीडिया से हुई बातचीत में कहा था कि यदि आज मेरे दो पुत्र और भी होते तो मैं उनको भी राम जन्मभूमि मुक्ति के लिए भेज देता। पूर्णिमा कोठारी कहती हैं कि विश्व के करोड़ों हिंदुओं की आस्था का मंदिर अयोध्या में बन रहा है। मुझे अपार खुशी है। पूरे विश्व के हिंदुओं को आज राम मंदिर बनता देख खुशी हो रही होगी।
मुझे इस बात की खुशी है कि मैं अपनी बेटी यशस्विनी के साथ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल रहूंगी। उन्होंने बताया कि रामजन्म भूमि के हर पर्व में शामिल होना मेरा सौभाग्य है। स्वर्ग में बैठे मेरे भाइयों और पिता को भी आज जब राम मंदिर बन रहा है, तो खुशी हो रही होगी। मैं धन्य हो गई हूं कि मुझे आज राम काज में बलिदान होने वाले शहीदों की बहन कह कर लोग सम्मान देते हैं। युगों-युगों तक यह बलिदान याद किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुझे भी आमंत्रित किया गया है। मैं अपनी बेटी के साथ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या आऊंगी। यह भी बताया कि 14 जनवरी से 26 जनवरी तक अयोध्या आने वाले राम भक्तों के लिए निशुल्क चाय व बिस्कुट का काउंटर लगाकर सेवा करने का कार्यक्रम तय किया गया है।
सेवा शिविर के माध्यम से प्रतिदिन 25 हजार कप चाय वितरित की जाएगी। यह कार्य राम शरद कोठारी स्मृति संघ के सदस्य मेरे नेतृत्व में करेंगे। इसके लिए अयोध्या में बैठक कर योजना तैयार कर ली गई है। सेवा शिविर में उनके संगठन से 50 कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X