
दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
पीलीभीत। विकसित भारत संकल्प यात्रा में लापरवाही करने पर ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही आठ बिंदुओं का आरोप पत्र तैयार है जिस पर जवाब मांगा गया है।
विकासखंड ललौली खेड़ा के ग्राम पंचायत अधिकारी पंकज कुमार आर्य को विभागीय कार्रवाई में रुचि न लेने पर निलंबित किया गया है। उनपर ग्राम पंचायत कटैया इस्लाम, गौनेरी बंदी, भानडंडी, गौनेरा, कंनानाथ, पट्टी निजाम डांडी, रम्पुरा मिश्र, सरौरा, सरौरी में वित्तीय धनराशि का मानमाने तरीके से खर्च करने सहित अधिकारियों को गुमराह करने का आरोप है।
पंचायत सचिव पर वित्तीय वर्ष 2015 से 2022, 23 तक राज्य वित्त एवं केंद्रीय वित्त के अंतर्गत ग्राम पंचायत में खर्च की गई धनराशि का उपयोग प्रमाण पत्र भी उपलब्ध नहीं कराने का आरोप है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X