पीलीभीत : तीन साल बाद भी नहीं चालू हो सका शौचालय,गाँव के लोगों ने किया प्रदर्शन

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। गाँव में बने सामुदायिक शौचालय चालू न होने पर नाराज ग्रामीणों ने जिम्मेदारों के खिलाफ प्रदर्शन किया और आधे अधूरे पड़े सामुदायिक शौचालय के निर्माण को पूरा कराकर चालू करने की मांग की। ग्रामीणों ने चेतावनी भी दी कि अगर एक सप्ताह में शौचालय चालू नहीं हुआ तो वह लोग सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे।

ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत रौतापुर में करीब 3 साल बाद भी सामुदायिक शौचालय बदहाल है और निर्माण कार्य आधा अधूरा पड़ा हुआ है जबकि अभिलेखों में गाँव का शौचालय चालू है। प्रति माह केयरटेकर को समूह के माध्यम से मानदेय भी दिया जा रहा है, लेकिन धरातल पर अभी भी शौचालय का निर्माण अधूरा है।

ग्रामीणों का कहना है कि गाँव में बने सामुदायिक शौचालय का निर्माण ही अभी तक पूरा नहीं हुआ है, शौचालय के अंदर कोई भी व्यवस्था नहीं है और ना ही रोजना शौचालय खोला जा रहा है। जिम्मेदारों ने शौचालय का निर्माण पूरा कराकर ठीक करवाने की जरूरत तो नहीं समझी बल्कि अभिलेखों में शौचालय का संचालन हो रहा है, जबकि गाँव में हकीकत कुछ और ही है।

उधर केयरटेकर रामकली का कहना है कि उनके द्वारा रोजना शौचालय खोला जा रहा है, लेकिन अभी शौचालय में कुछ निर्माण बाकी है, इसके कारण शौचालय चालू नहीं हो पा रहा है। प्रदर्शन करने वालों में धर्मपाल, विपिन, राम प्रकाश, बेबी सिंह, वीरपाल गौतम, शंकर लाल, कृष्णा देवी, वीरपाल मौर्य समेत कई अन्य लोग भी मौजूद रहे।

इंसेट बयान- अमित शुक्ला बीडीओ बिलसंडा।
अगर सामुदायिक शौचालय का निर्माण अधूरा है और अभिलेखों में शौचालय संचालित दर्शाकर रूपये निकाले गए हैं तो गलत है, मामले की जाँच कराऊँगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें