पीलीभीत : बाबा साहब डॉ०भीमराव अंबेडकर का 67वां परिनिर्वाण दिवस मनाया गया

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

पीलीभीत। पब्लिक इंटर कॉलेज पूरनपुर में भारत रत्न बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर का 67 वां परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।बाबा साहब के चित्र पर विद्यालय प्रबंधक डॉ० रजत सक्सेना, विद्यालय प्रधानाचार्य राजेश कुमार गौतम एवं समस्त स्टाफ ने पुष्पांजलि अर्पित की।

संगोष्ठी में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब महापुरुष थे, देश और समाज के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे। उन्होंने समाज में उपेक्षित, शोषित, पिछड़े, गरीब एवं महिलाओं को बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए आजीवन संघर्ष किया। बाबा साहब भारतीय संविधान के शिल्पकार थे,

उन्होंने देश को एक भविष्योन्मुखी व सर्व समावेशी संविधान देकर देश में प्रगति, समृद्धि और समानता का मार्ग प्रशस्त किया है। संगोष्ठी के उपरांत विद्यालय में जीव विज्ञान प्रवक्ता साजिद खान के मार्गदर्शन में निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

भाषण प्रतियोगिता में नेहा ने प्रथम, वेदिका मिश्रा ने द्वितीय तथा शुभि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में अक्षरा ने प्रथम, हिमांशी ने द्वितीय, एवं अर्शी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में खुशबू देवी ने प्रथम, रूमिशा बी ने द्वितीय तथा शिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम का संचालन सुशील कुमार मौर्य ने किया। कार्यक्रम में साजिद खां, डॉ सुरेंद्र कुमार, सुशील मौर्य, श्याम नारायण, उमाशंकर चौरसिया, रामबाबू शर्मा, रजनीश यादव, हरीश कुमार, शाजान फरीदी, भानु प्रताप, जयप्रकाश दुबे, अखिलेश शर्मा, आर्यन गंगवार, अरविंद कुमार, जावेद अहमद, पंकज कुमार, प्रज्ञा वर्मा, राबिया बी, फातिमा नूरी, रोशनी यादव आदि मौजूद रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें