बहराइच : मिहींपुरवा में सांसद खेल स्पर्धा का हुआ आयोजन

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

बहराइच l लोकसभा क्षेत्र बहराइच के विधानसभा बलहा मिहीपुरवा में आयोजित हुआ 2023 – 24 सांसद खेल स्पर्धा के तहत विकासखंड मिहींपुरवा में माध्यमिक एवं परिषदीय विधालय के छात्रों के बीच क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अभिषेक वर्मा एवं विशिष्ठ अतिथि डा. आनंद कुमार गौड़ रहे।
मिहींपुरवा कस्बे के दरोगापुरवा में स्थित बड़ी फील्ड पर आयोजित इस एक दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि ने दीप प्रज्जवलित कर किया। तत्पश्चात विधालय के छात्र छात्राओं की और से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

खंड विकास अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी की देख रेख में आयोजित इस कार्यक्रम में ब्लाक व शिक्षा विभाग के कई कर्मचारियों के सहयोग से दो दर्जन से अधिक प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराया गया।सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता में आयोजित क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में वालीबाल एल खेल में जे  एस एकेडमी गंगापुर को प्रथम स्थान तथा बप्पा जी इंटर कॉलेज को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है,खोखो में जुनियर विधालय मोतीपुर प्रथम एवं नवयुग इंटर कालेज को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।

बालक वर्ग खो खो में नवयुग प्रथम एवं जूनियर भगड़िया को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। दौड़ प्रतियोगिता के क्रम में 100 मीटर बालक वर्ग में एसपीवीपी सेमरहना के आशुतोष मौर्य प्रथम तथा मुखिया फार्म मटेही के नरेंद्र ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर बालिका वर्ग में सर्वोदय इंटर कालेज की सायमा प्रथम तथा नवयुग इंटर कालेज की रीमा यादव को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।

400 मीटर बालिका वर्ग में जे.एस. एकेडमी गंगापुर की माही मौर्या प्रथम तथा सायमा सर्वोदय इंटर कालेज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।प्रतियोगिता अंर्तगत सभी खेल बीडीओ मिहींपुरवा अजीत कुमार सिंह एवं बीईओ मिहींपुरवा अजीत कुमार की देख रेख में सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेश गुप्ता की ओर से किया गया।

इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता योगेश प्रताप सिंह, खंड विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार सिंह, एडीओ उमेश कुमार यादव,प्राचार्य मनोज कुमार यादव, प्राचार्य सुभाष वर्मा,  शिवेद्र प्रताप सिंह, वीर चंद्र वर्मा, शिवकुमार शुक्ल, बलवंत सिंह, ब्लाक व्यायाम शिक्षक राजकुमार यादव, रईस अहमद,आलोक शुक्ला,राजेश गुप्ता, रामेंद्र सिंह, मनीष चौधरी, शाहिद अली, विवेक सिंह, विनीत सिंह, वीरेंद्र सिंह, नागेंद्र भक्त, सुनील चौधरी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। सभी प्रतियोगिता में भाग लिए खिलाड़ियों को पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया तथा उन्होंने संबोधन में केंद्र में मोदी  उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के द्वारा ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतियोगिता आयोजित कराकर ग्रामीण स्तर से खिलाड़ियों को देश एवं प्रदेश का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें