बस्ती : रेड किलर जोगापुर का कबड्डी में रहा दबदबा

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

हरैया। हरैया के बीआरसी प्रागंण में चल रही आठ दिवसीय ब्लॉक स्तरीय सांसद खेल महाकुंभ के सातवें दिन शनिवार को क्रिकेट, कबड्डी, वालीबाल, खो-खो आदि खेल संपन्न हुए। भाजपा के वरिष्ठ नेता राम सिंगार ओझा और सभासद धर्मध्वज सिंह ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त करके खेल का शुभारम्भ कराया।

अतिथियों ने कहा कि हमारे खिलाड़ी जिस तरह प्रर्दशन कर रहे हैं वह काबिलेतारीफ है। सभासद धर्मध्वज सिंह ने बेहतर प्रर्दशन करने वाली टीमों को पुरस्कृत करके खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया। शनिवार को संपन्न हुई खेल प्रतियोगिताओं की जानकारी देते हुए ब्लॉक संयोजक वरुण सिंह ने बताया कि

बालक वर्ग कबड्डी के पहले सेमीफाइनल में आरकेबीएस ने हरिवंशपुर को तथा दूसरे सेमीफाइनल में रेड किलर जोगापुर ने जेआरसी को हराया। तत्पचात खेले गए कबड्डी के फाइनल मुकाबले में रेड किलर जोगापुर ने आरकेवीएस को भारी अन्तर से हराया।

क्रिकेट के खेले गए तीन क्वार्टर फाइनल मैच में पिकौरा ने त्रिलोकपुर को, मिडिल स्टार हरैया ने जिवधरपुर राय को तथा हुंडरा कुंवर ने इंदौली को हराया। खो-खो में कंपोजिट विद्यालय निपनिया की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।

इस अवसर पर कुलदीप सिंह, भूपेश सिंह, शक्तिदीप पाठक, राजकुमार तिवारी, गिरजेश बहादुर सिंह, सर्वदेव सिंह, रवीश कुमार मिश्र, विवेक कान्त पाण्डेय, संदीप सिंह, डॉ योगेश शुक्ल, भीमसेन, अमरनाथ मौर्य, हरी सिंह, चंद्रिका, नीरज शुक्ल, दीपक पाण्डेय, विजय चौधरी, राजेंद्र कुमार, कपिल देव, अतुल सिंह, सचिन सिंह, अमरचंद वर्मा, अखिलेश सिंह, राकेश सिंह, रवि गुप्ता, पवन मिश्र, दीपक सिंह, उत्तम वर्मा, जीतेंद्र, राजकुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और खिलाड़ी मौजूद रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें