अयोध्या : करोड़ों रुपये मिलनें के मामले में कांग्रेस के खिलाफ भाजपा का जबरदस्त धरना प्रदर्शन

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

अयोध्या ! भाजपा  जिला अध्यक्ष संजीव सिंह के नेतृत्व में जोरदार  धरना प्रदर्शन सिविललाइंस क्षेत्र स्थित तिकुनिया पार्क में आयोजित किया गया तिकुनिया  पार्क से गांधी पार्क तक जुलूस निकालकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन भी किया गया तथा कांग्रेस पार्टी का फूंका गया , झारखंड के कांग्रेस राज्यसभा सदस्य सुधीर साहू के घर सैकड़ो करोड रुपए मिलने के बाद पूरे देश में भाजपा प्रदर्शन कर रही है कांग्रेस को भाजपा कार्यकर्ताओं नें  बताया लुटेरा पार्टी, तथा राष्ट्रपति के नाम संबोधित सिटी मजिस्ट्रेट अरविंद द्विवेदी को सौंपा  ज्ञापन सौंपा गया , साथ ही भ्रष्टाचारी कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया

जिला अध्यक्ष संजीव सिंह नें कहा ,इतना पैसा पकड़ा गया कि गिनने वाली मशीन खराब हो गई लेकिन रुपए खत्म नहीं हो रहे, भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस का चरित्र एक बार फिर उजागर हुआ है, गरीबों के हिस्से के विकास का बेशकीमती पैसा कांग्रेसियों ने लूटकर अपने घर में रखा है, भाजपा महिला मोर्चा ने सोनिया गांधी को परिवार समेत देश छोड़ने की मांग। संपूर्ण भारतवर्ष में कुछ गिने-चुने लोगों के पास इतने पैसे हैं.

कि जिससे भारत की गरीबी ही दूर हो सकती है लेकिन पैसा तो पकड़ा जाता है उसे पैसे को गरीबों की महंगाई कम करने में नहीं लगता अगर लगता होता तो कानपुर में पकड़े गए इतर व्यापारी का पैसा यूपी को खाने पीने के चीजों में लगे टैक्स में राहत दिलाता इससे पहले भी कई जगह छापेमारी हो चुकी है

बहुत ज्यादा मात्रा में पैसे बरामद हुए जो पैसे बरामद किए जाते हैं गिनते गिनती मशीन टूट जाती हैं लेकिन वह पैसा गरीबों की महंगाई कम करने में खर्च ही नहीं पहुंच पाता यह पैसा जाता का है इसका आज तक किसी को पता नहीं चल पाया पैसा पड़ा तो जाता है लेकिन गरीबों के लिए महंगाई वैसे की वैसी रहती है

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें