भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर। पुलिस अधीक्षक बिजनौर नीरज कुमार जादौन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए जनपद के दो इंस्पेक्टर को पुलिस लाइन बिजनौर स्थानांतरित किया। उनके विरुद्ध क्षेत्राधिकारियों को जांच कर 7 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए। पुलिस अधीक्षक द्वारा संजय गर्ग, प्रभारी निरीक्षक थाना चांदपुर द्वारा जनसुनवाई में रुचि न लेने तथा मारपीट एवं चोट के प्रकरणों में अत्यंत विलम्ब से अभियोग पंजीकृत किये जाने के कई प्रकरण संज्ञान में आने पर विधिक दिशा निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन माना ।क्षेत्राधिकारी चांदपुर द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक, जनपद बिजनौर द्वारा निरीक्षक संजय गर्ग को अपने पदीय कर्तव्यों में बरती गयी लापरवाही के दृष्टिगत तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन स्थानान्तरित कर दिया । उक्त संबंध में जांच क्षेत्राधिकारी नगीना को इस निर्देश के साथ दी कि 07 दिवस में जांच पूर्ण कर आख्या प्रेषित करें। पुलिस अधीक्षक ने थाना नगीना पर नियुक्त अपराध निरीक्षक धीरेन्द्र गंगवार द्वारा थाने पर जनसुनवाई में रुचि न लेने तथा थाना क्षेत्र के गम्भीर अपराधों में क्राइम सीन पर न जाने एवं अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति बरती गई लापरवाही के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी, नगीना द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर निरीक्षक धीरेन्द्र गंगवार को तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन स्थानान्तरित कर दिया । उक्त संबंध में जांच क्षेत्राधिकारी चांदपुर को इस निर्देश के साथ दी कि 07 दिवस में जांच पूर्ण कर आख्या प्रेषित करें। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को निर्देशित किया गया कि जनसुनवाई शासन की प्राथमिकता में शामिल है । अतः कोई भी पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण अपने कर्तव्यों एवं जनसुनवाई में लापरवाही/शिथिलता न बरते अन्यथा संबंधित के विरूद्ध कडी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी ।