-शो में सुनाया दिलचस्प किस्सा, सीन को दोबारा करने के लिए हुए तैयार
मुंबई (ईएमएस)। अभिनेता विक्की कौशल ने एक शो में शाहरुख खान के काम के प्रति दीवानगी का जिक्र करते हुए बताया कि एक बार उन्होंने शो में व्यस्त होने के कारण शहरुख खान का फोन नहीं उठाया तो उन्होंने मुझे लंबा-चौड़ा मैसेज लिखा। शाहरुख ने उस सीन को दोवारा करने की बात लिखी थी, जबकि वह सीन बॉडी डबल से करवा लिया गया। यह उनकी काम के प्रति सच्ची लगन और दीवानगी थी। गौरतलब है कि जवान और पठान के बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के बाद अब शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ भी रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं। साल 2023 की मचअवेटेड फिल्म डंकी का ट्रेलर भी सामने आ चुका है। इस फिल्म में विक्की कौशल भी नजर आने वाले हैं। जो इन दिनों फिल्म ‘सैम बहादुर’ में लीड रोल में नजर आ रहे हैं। अब विक्की ने इस फिल्म से जुड़ा दिलचस्प किस्सा शेयर किया है। ‘डंकी’ का हाल ही में सामने आया ट्रेलर भी शाहरुख के फैंस को काफी पसंद आया है। इस फिल्म में भी उनका अलग स्वैग फैंस को देखने को मिलेगा। इस फिल्म में विक्की कौशल की धमाकेदार परफॉर्मेंस भी नजर आएगी। जो विक्की के फैंस को सीटियां बजाने पर मजबूर कर देगी।
विक्की ने एपिसोड में बताया कि जब इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। तब शूटिंग की तारीखों में से एक पर शाहरुख को किसी जरूरी काम के लिए दिल्ली जाना था और वह काम किसी दूसरे दिन नहीं हो सकता था। फिल्म में मेरे किरदार के लिए वह मोमेंट था, जो उनके साथ था और वह उस शॉट के लिए वहां मौजूद नहीं हो सके और मुझे वह शॉट बॉडी डबल के साथ देना पड़ा और उन्हें जल्दी करनी पड़ी।’ अपना दिल्ली में काम निपटाने के बाद, शाहरुख ने वापिस आते ही मुझे देर रात फोन किया, लेकिन मैं एक इवेंट में होने से फोन नहीं उठा सका था, हालांकि बाद में शाहरुख ने मुझे एक लंबा मैसेज लिखा था, ‘विक्की, वो शॉट हम दोबारा करेंगे। मुझे सच में बहुत बुरा लग रहा है। कि मैं वहां नहीं आ सका। हम वह शॉट दोबारा करेंगे।’
विक्की कौशल ने आगे बताया कि शाहरुख का मैसेज पढ़ते ही उन्होंने तुरन्त शाहरुख को फोन किया और उन्हें समझाया कि नहीं, राजू सर उस सीन से खुश हैं और यह ठीक है। इसकी कोई जरूरत नहीं है और पता नहीं, मुझसे वापस होगा कि नहीं, मैं घबरा गया था, लेकिन उन्होंने कहा, नहीं, हम इसे दोबारा करेंगे। मुझे बहुत बुरा लग रहा है कि मैं वहां नहीं आ सका। लेकिन अगले दिन सेट पर किंग खान आए और शॉट्स देखकर बहुत खुश हुए। लेकिन मैंने यह सीखा कि इस उम्र में वह कितना काम कर रहे हैं और मैं कितना कम कर रहा हूं।’