लखनऊ । संजय गांधी पी जी आई लखनऊ का पैथोलॉजी विभाग 12 दिसंबर को “ट्रांसप्लांट पैथोलॉजी में अपडेट” विषयक पर एक सीएमई का आयोजन हो रहा है।
प्रख्यात अंतरराष्ट्रीय पैथोलोजिस्ट प्रोफेसर परमजीत रंधावा इस सीएमई में लिवर और किडनी ट्रांसप्लांट की बीमारियो पर व्याख्यान देंगे और प्रतिभागियों के साथ अपने अनुभवों को करेंगे। प्रोफेसर परमजीत रंधावा थॉमस ई स्टारज़ल ट्रांसप्लांटेशन इंस्टीट्यूट, पिट्सबर्ग विश्वविद्यालय, यूएसए में ट्रांसप्लांटेशन पैथोलॉजी विभाग में प्रोफेसर हैं। डॉ० मुकुल विज द्वारा एलोग्राफ़्ट लिवर ट्रांसप्लांट बायोप्सी पर एक इंटरैक्टिव सत्र कवर किया जाएगा।
हृदय और फेफड़े के प्रत्यारोपण की बारीकियों पर चेन्नई की डॉ० मीरा गोविंदराजन और हैदराबाद की डॉ० शारदा नागोटी द्वारा चर्चा की जाएगी। प्रत्यारोपण के प्रतिरक्षा संबंधी पहलुओं पर एसजीपीजीआई लखनऊ के नेफ्रोलाजी विभाग के अध्यक्ष प्रो नारायण प्रसाद द्वारा चर्चा की जाएगी।
सीएमई में पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ की प्रोफेसर डॉ० कुसुम जोशी और प्रोफेसर डॉ० ऋतंभरा नाडा जैसे दिग्गजों के गुर्दे के प्रत्यारोपण पर विशाल अनुभव और ज्ञान भी शामिल होगा। इस सीएमई के आयोजन सचिव डॉ० मनोज जैन और डॉ० विनीता अग्रवाल हैं,आयोजन की अध्यक्षता के लिये डॉ० सीमा शर्मा को नामित किया गया है।