राजस्थान में आज होगी भाजपा विधायक दल की बैठक,  हो सकता चौंकाने वाला ऐलान

जयपुर।  (वार्ता) राजस्थान में विधानसभा चुनाव के बाद सरकार गठन को लेकर अब गतिविधियां तेज हो गई हैं और 115 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक दल की बैठक मंगलवार को सायं चार बजे होगी। भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं विधायक भजनलाल शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई है जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सह-पर्यवेक्षक भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पाण्डेय और राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावडे मौजूद रहेंगे और नवनिर्वाचित विधायकों से मिलेंगे। श्री शर्मा ने बताया कि सभी नव-निर्वाचित विधायकों को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी की ओर से बुलावा भेजा गया। उन्होंने बताया कि दोपहर डेढ़ बजे से भाजपा के सभी नव-निर्वाचित विधायकों का रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होगा।

उन्होंने बताया कि सभी नव-निर्वाचित विधायकों को अनिवार्य रूप से विधायक दल की बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण सिंह बगड़ी के अनुसार बैठक की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी, वरिष्ठ नेता राजेन्द्र सिंह राठौड़, चन्द्रशेखर सहित अन्य वरिष्ठ नेता एवं कई नवनिर्वाचित विधायक मौजूद थे।


विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद शीघ्र विधायक दल की बैठक नहीं होने से मुख्यमंत्री के नाम को लेकर खूब चर्चाएं चल रही है और अब मंगलवार को बैठक होने के बाद मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा के पश्चात चर्चाओं पर विराम लग जायेगा। मुख्यमंत्री के नाम का चयन करने के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक मंगलवार को जयपुर आयेंगे। इसके बाद विधायक दल की बैठक होगी।


भाजपा विधायक दल की बैठक से पहले कौन होगा मुख्यमंत्री को लेकर सभी में उत्सुकता नजर आ रही है और हर कोई यह जानना चाह रहा है कि आखिर इस बार भाजपा में मुख्यमंत्री कौन बनेगा। पार्टी के प्रदेश कार्यालय में भाजपा के नेताओं एवं विधायकों का जमावड़ा लगना शुरु हो गया हैं। इस अवसर पर पार्टी कार्यालय में मौजूद पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सवाईमाधोपुर से नवनिर्वाचित विधायक डा किरोड़ी लाल मीणा से जब पूछा गया कि कौन हो सकता नया मुख्यमंत्री तो इस पर उन्होंने मीडिया से कहा कि भाजपा का मुख्यमंत्री बनेगा।


उल्लेखनीय है कि पिछले सात-आठ दिनों से नये मुख्यमंत्री के लिए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, श्री सी पी जोशी, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, नवनिर्वाचित विधायक बालकनाथ, दिया कुमारी एवं डा किरोड़ी मीणा तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम माथुर सहित कई नेताओं के नामों की चर्चा लोगों में चली कि इनमें से कोई अगला मुख्यमंत्री हो सकता है जबकि भाजपा नेताओं का कहना है कि आलाकमान जो नाम तय करेगा वही मुख्यमंत्री होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें