
भास्कर समाचार सेवा
कोतवाली देहात। थाना कोतवाली देहात पुलिस ने नशा सुंघाकर ई रिक्शा लूटने तथा वाहन चोरी करने वाले गिरोह को पकड़कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया है।पिछले 3 महीने में अकेले थाना कोतवाली देहात में चोर गिरोह ने कई वारदातों को अंजाम दिया था।थाना कोतवाली देहात पुलिस के अनुसार किरतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम टुकापुरी निवासी मदनपाल सिंह की मोटरसाइकिल 13 अक्टूबर को कोतवाली देहात से चोरी हो गई थी। 9 नवंबर को बिजनौर कोतवाली के मोहल्ला चाहशीरी निवासी इंतजार को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर बदमाश ग्राम बरूकी के निकट उससे ई रिक्शा लूटकर ले गए थे। 17 नवंबर को लालसराय नगीना निवासी शहाबुद्दीन की ई रिक्शा को भी बदमाशों ने चालक को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर लूट लिया था। इस मामले में पुलिस की टीम कार्य कर रही थी।पुलिस टीम को सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में दिलबहार उर्फ टिल्लू निवासी नयागांव थाना काँठ जनपद मुरादाबाद, आबिद निवासी मोहल्ला बैरमनगर थाना नहटोर,साबिर खान निवासी मोहल्ला मौलवियन नहटोर,नायाब निवासी ग्राम सुजातपुर टीकर थाना नूरपुर, सलमान निवासी ग्राम कुंडा खुर्द थाना नूरपुर को गिरफ्तार किया।पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई पांच ई रिक्शा, दो मोटरसाइकिल, दो मोबाइल, चार नाजायज चाकू,एक पत्ता नशीली गोली बरामद की। पकड़े गए बदमाशों पर विभिन्न स्थानों में मुकदमे दर्ज हैं। वाहन चोर गिरोह को पकड़ने वाली टीम में थाना अध्यक्ष कोतवाली देहात जयवीर सिंह,सर्विसलेंस प्रभारी, अजीत रोरिया, वरिष्ठ उप निरीक्षक उमेश चंद, विनोद कुमार पांडे, परविंदर सिंह, सौरभ, दीपक आदि शामिल रहे।