राजस्थान में डिप्टी सीएम होंगे दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा

राजस्थान में आज विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने नए सीएम का ऐलान करते हुए भजन लाल शर्मा के नाम की मुहर लगायी. वहीं राजस्थान में डिप्टी सीएम का पद दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को सौंपा जाएगा। भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह ने जयपुर में यह घोषणा की।इसके अलावा राजस्थान विधानसभा के लिए अजमेर नॉर्थ से विधायक बने वासुदेव देवनानी को स्पीकर बनाया गया है. 

राजसमंद लोकसभा सीट से सांसद रहीं दीया कुमारी को भाजपा ने विद्याधर नगर विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा था। दीया कुमारी ने भाजपा को निराश नहीं किया और विद्याधर नगर विधानसभा सीट से जीत दर्ज की। दीया कुमारी जयपुर के पूर्व राजघराने से ताल्‍लुक रखती हैं। दादी राजमाता गायत्री देवी के पद चिह्नों पर चलते हुए दीया कुमारी ने साल 2013 में राजनीति में प्रवेश किया था। उन्‍होंने सवाई माधोपुर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और विधायक बनीं।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें