
देश की संसद में सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक का मामला सामने आया है जंहा चल रहे शीतकालीन सत्र के बीच दो अनजान शख्स सदन में कूद गए और कुछ स्प्रे करने लगे. इनको कूदते ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया. सांसद दानिश अली ने कहा, एकदम से दुआं उठने लगा. उन्होंने दावा किया कि एक शख्स का नाम सागर है. घटना के बाद लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया












