संसद में घुसने वाली महिला की माँ बोली नौकरी ना मिलने से बेटी थी परेशान

देश की संसद में चल रहे शीतकालीन सत्र के बीच दो अनजान शख्स सदन में कूद गए इसके बाद उन्होंने स्प्रे छिड़ककर लोकसभा को धुआं-धुआं कर दिया। इस मामले में हिरासत में लिए आरोपी में एक महिला जीन्द की भी है। हरियाणा के जींद के गांव घासो की रहने वाली युवती के परिजनों का कहना है कि बेरोजगारी के चलते उनकी बेटी तंग थी।

बेटी ने आज की घटना के बारे में कुछ नहीं बताया

आरोपी नीलम की मां सरस्वती का कहना है कि वह कई महीने पहले पढ़ाई के लिए हिसार गई हुई थी। आज उससे बात हुई थी। उसने मेरा हालचाल पूछा क्योंकि मैं बीमार थी और मुझे ग्लूकोज चढ़ा था। बेटी ने कहा कि अच्छे से इलाज करवा लेना। बेटी ने आज की घटना के बारे में कुछ नहीं बताया और न ही यह बताया कि वह दिल्ली में है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें