दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
पीलीभीत। बीसलपुर चीनी मिल में सफाई के दौरान एक मजदूर की पटले में फंसकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद चीनी मिल में सन्नाटा पसरा रहा और मृतक परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को मोर्चरी जांच के लिए भेजा है।
कोतवाली बीसलपुर क्षेत्र के ग्राम गुलैंदा गोटिया निवासी विष्णु कुमार पुत्र पातीराम किसान सहकारी चीनी मिल पर मजदूरी करता था। मजदूरी से परिवार का पालन पोषण करता था। देर रात्रि चीनी मिल परिसर में गन्ने के पटले पर सफाई कर रहा था कि अचानक उसका हाथ पटले के अंदर चला गया। मजदूर चिल्लाता रहा, लेकिन चीनी मिल में शोर के चलते किसी भी अधिकारी व कर्मचारी ने ध्यान नहीं दिया और मजदूर कुछ ही देर में पटले के अंदर फंसकर बुरी तरह घायल हो गया।
जिसके बाद घायल को पटला काटकर साथी मजदूरों ने 108 एंबुलेंस से फोन करके बीसलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने विष्णु कुमार को मृत घोषित कर दिया, मजदूर की मौत की सूचना चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक जयप्रकाश को मिलते ही वह पहुंच गए। इधर, गुस्साए मृतक के परिजनों ने बीसलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जमकर हंगामा काटा।
घंटों समझाने के बाद मृतक के शव का पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज गया। मृतक की 2 साल पहले ही शादी हुई थी, एक तीन माह का बच्चा है। विष्णु की मौत की सूचना पत्नी व परिजनों को लगते ही परिवार में कोहरा मच गया।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X