कानपुर : स्वच्छ प्रोत्साहन समिति ने जन जागृति दिवस पर किया वृहद कार्यक्रम

कानपुर। जन जागृति दिवस पर एक वृहद्व कार्यक्रम बाल्मीकि पार्क मोतीझील आयोजित किया गया। जिसमें प्रत्येक वार्ड स्तर पर गठित स्वच्छ प्रोत्साहन समिति के सदस्यो को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में स्वच्छ प्रोत्साहन समिति के सदस्यों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने एवं अपने वार्ड को स्वच्छ बनाये जाने हेतु सहयोग करने की अपील की गयी। 

 नगर आयुक्त ने सर्वप्रथम महापौर प्रमिला पांडे का नगर निगम का सहयोग करने व नगर निगम में इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने में सहयोग देने पर आभार प्रगट किया। दिन पर दिन स्वच्छता की रैंकिंग में नगर निगम में सुधार आ रहा है। इंफ्रास्ट्रक्चर और डोर टू डोर कलेक्शन और कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन में बढ़ोतरी हुई है।

जैसा कि सभी जानते हैं 2 अक्टूबर के अवसर पर हम लोगों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया था। जिसमें एशिया बुक ऑफ इंडिया द्वारा नगर निगम कानपुर को प्रमाण पत्र दिया गया है। हम इंफ्रास्ट्रक्चर में सपोर्ट करें और लोगों से जुड़े जो हम सभी लोगों के लिए एक गर्व का विषय है क्योंकि सफाई मेंन मिशन है।  

स्वच्छता दिवस के शुभ अवसर पर महापौर ने कहा कि हमारा शहर स्वच्छ हो इस देश के प्रधानमंत्री की सोच है। उन्होंने कहा  कि अधिकारी तो आते और चले जाते है  लेकिन यह शहर हमारा है और हम लोग यहाँ के निवासी है हमारे नाते रिश्तेदार बेटा बेटी सभी यहीं रहते हैं तो हमारा यह भी फ़र्ज़ बनता है की हम शहर स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम का के अधिकारियो का  सहयोग करे। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर निगम नेता दल नवीन पण्डित, जगदीश यादव अपर नगर आयुक्त, डा0 अजय संखवार नगर स्वास्थ्य अधिकारी, डा0 अमित सिंह गौर नगर स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त पार्षद गण, समस्त जोनल स्वच्छता अधिकारी/मुख्य सफाई एवं खादय निरीक्षक/सफाई एवं खादय निरीक्षक, रफजुल रहमान डिपो इंचार्ज एवं कर्मचारीगण कार्यक्रम में उपस्थित थें। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें