बस्ती : पीड़ित बिल ठीक कराने को लेकर अधिकारियों के लगा रहा चक्कर

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

बस्ती। दुबौलिया ब्लॉक क्षेत्र के चकमा गांव निवासी अन्त्योदय कार्ड धारक के बिजली का बिल करीब 58 लाख रुपए के आने पर उपभोक्ता  हैरान हो गया।बिजली विभाग ने अधिक बिल बकाया होने के कारण छः माह पूर्व घर का कनेक्शन भी काट दिया है। ऐसे में पीड़ित अपने बिजली के बिल को सही करवाने और कनेक्शन जोड़ने के लिए विधुत्त विभाग के कार्यालय का चक्कर लगा रहा है। लेकिन अधिकारी सिर्फ आश्वासन दिये जा रहे हैं।

 दुबौलिया ब्लाक क्षेत्र चकमा गांव निवासी दीनानाथ का बिजली का बिल 5840551 रूपये आया है। पीड़ित ने बताया कि अधिक बिल आने के कारण कनेक्शन काट दिया गया। ऐसे में रात के समय अपने तीन बच्चों के साथ रहने को मजबूर दीनानाथ ने बताया कि बिल ठीक कराने के लिए कई बार तहसील दिवस, अधिशाषी अभियंता कार्यालय छावनी, विशेषरगंज, और विधुत्त उपकेंद्र दुबौलिया में जा कर दर्जनों बार प्रार्थना पत्र दिया लेकिन सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है।

दीनानाथ ने बताया कि घर में सिर्फ एक पंखा, और तीन बल्ब लगे हैं। ऐसे में इतना बिल कैसे‌ आ रहा है।‌इस सम्बन्ध में अधिषाशी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड दुबौलिया मनोज कुमार ने बताया कि वह अपने सभी विधुत्त से सम्बंधित कागजात के साथ अफिस आये। जांच कर उस के बिल को ठीक कर किया जायेगा।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें