लखीमपुर खीरी। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष दिलवाग के नेतृत्व मे उपजिलाधिकारी के कार्यालय के सामने अनेक समस्याओं को लेकर किसान यूनियन के लगभग दो दर्जन लोगों ने धरना दिया जिसमें जिला अध्यक्ष दिलबाग सिंह ने बताया कि रेहरिया के अंतर्गत रायपुर पडरिया रास्ते पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है।
जिससे आवागमन को लेकर काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है,वही आवारा पशुओं को लेकर किसानो की फसले बर्बाद हो रही है तथा किसानों का गन्ना भुगतान शीघ्र कराया जाए। उपजिलाधिकारी डा.अवनीश कुमार ने किसान यूनियन के संगठन से वार्ता के बाद अतिक्रमण हटाने को लेकर एक राजस्व की टीम गठित की है। तथा अन्य समस्याओं के समाधान करने की बात कही है संगठन और प्रशासन की ही बातचीत के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया घरने मे जिला महासचिव मोनू यादव सहित अन्य किसान नेता मौजूद रहे।