56 पारियां में सूर्यकुमार ने बनाए टी20 इंटरनेशनल में 2 हजार रन, कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा

नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने गकेबरहा के मैदान पर द.अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में 15 रन पर पहुंचते ही टी20 इंटरनेशनल में अपने 2000 रन पूरे कर लिए। सूर्यकुमार ने इस रिकॉर्ड को हासिल करने के लिए महज 56 पारियां ली हैं। ऐसा कर उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड बराबर कर लिया है। इतना ही नहीं सूर्यकुमार भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन कोहली ने बनाए हैं। कोहली ने 107 पारियों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इसके बाद 140 पारियों में 3853 रन बनाकर रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। रोहित के नाम टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने का भी रिकॉर्ड है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 68 पारियों में 2256 रन के साथ केएल राहुल है, जबकि अब सूर्यकुमार 56 पारियों में दो हजार रन बनाकर चौथा स्थान हासिल कर लिया है।

टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम पारियों में दो हजार रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के नाम पर हैं। दोनों खिलाड़ियों ने 52-52 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाया था। इसके बाद कोहली का नाम है जिन्होंने 56 पारियों में यहां कारनामा किया था। इस सूची में सूर्यकुमार ने विराट की बराबरी कर ली है। इस लिस्ट में चौथे स्थान पर केएल राहुल हैं, जिन्होंने 58 पारियों में 2 हजार रन बनाए थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें