कानपुर। मण्डलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मण्डलायुक्त सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक में सहायक पुलिस आयुक्त अंकिता शर्मा, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रर्वतन) विदिशा सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) राजेश सिंह सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारियों द्वारा जिला सड़क सुरक्षा समिति की नियमित बैठके आयोजित करने, कार्यों को संबंधित विभागों द्वारा गम्भीरता से लेकर प्राथमिकता से समयबद्ध उसका निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए।जनपद में आयोजित होने वाली बैठकों में मण्डलीय बैठक में दिए गए निर्देशों की समीक्षा कर उसका अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।एनएचएआई द्वारा हाईवे पेट्रोलिंग का पूरा विवरण यातायात पुलिस को उपलब्ध कराया जाए।
वाहन चालक जो बार-बार यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं उनके ड्राइविंग लाइसेंस को निलम्बन के साथ निरस्त करने की कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए।जिन स्कूलों के वाहनों की फिटनेस समाप्त हो गई है और उनके द्वारा फिटनेस नहीं कराया गया है उनकी समीक्षा कर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए।
ठंड में होने वाली दुर्घटनाओं के रोकथाम हेतु जनपदों में बैठक कर चर्चा कर ली जाए तथा उसके बचाव हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाए।आगामी मण्डलीय सड़क सुरक्षा की आयोजित होने वाली बैठक में संबंधित विभागों द्वारा ब्लैक स्पॉट पर क्या सुधारात्मक कार्यवाही की गयी है उसकी अनुपालन आख्या के साथ फोटोग्राफ भी उपलब्ध करायी जाएं। आरएम रोडवेज द्वारा परिवहन निगम के वाहन चालकों द्वारा यदि यातायात के नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो उसकी समीक्षा कर वाहन चालकों से प्रतिमाह चालान की राशि जमा करायी जाये।
वाहन चालक द्वारा अधिक बार यातायात के नियम का उल्लंघन किया गया है उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए। कानपुर-घाटमपुर (हमीरपुर) मार्ग पर दुर्घटनायें अधिक होने के दृष्टिगत मण्डलायुक्त द्वारा अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित कर निरीक्षण कराया गया था। दुर्घटनायें अधिक होने का क्या कारण है, जिसके सम्बन्ध में कमेटी द्वारा आख्या उपलब्ध करायी गयी। जिस पर विचार विमर्श कर एनएचएआई व पीडब्लूडी विभाग को सुधारात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X