कानपुर। जिलाधिकारी विशाख जी की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जिला पर्यावरण समिति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में माघ मेला-2024 के दृष्टिगत गंगा नदी की जल गुणवत्ता एवं स्वच्छता सुनिश्चित करने के साथ-साथ शहर की वायु गुणवत्ता एवं वायु गुणवत्ता सूचकांक पर प्रतिकूल प्रभाव की रोकथाम हेतु शहरी क्षेत्रों में निर्माण गतिविधियों से उत्सर्जित धूल एवं वायु प्रदूषण की प्रभावी रोकथाम हेतु विभाग-वार की गई कृत कार्यवाहियों की समीक्षा की गई। साथ ही बैठक में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, कानपुर मेट्रो रेल कारपोरेशन धूल उत्सर्जन के नियंत्रण हेतु किए गए उपायों का प्रस्तुतीकरण किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा जिला पर्यावरण समिति की बैठक में माघ मेला 2024 के दृष्टिगत पर्यावरण अभियंता नगर निगम एवं अधिशासी अभियंता, जल निगम को गंगा नदी एवं पांडू नदी में प्रवाहित होने वाले नालों की टैपिंग तथा अनटैप्ड नालों में बायोरेमिडिएशन का कार्य प्रत्येक दशा में एक सप्ताह में प्रारंभ करने, बायोरेमिडिएशन कार्य प्रारंभ किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही पूर्ण न किए जाने के कारण नगर निगम के पर्यावरण अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।किशनपुर एवं मदारपुर गांव से गंगा नदी में प्रवाहित नाले के प्रवाह को टैप किए जाने हेतु क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं अधिशासी अभियंता जल निगम द्वारा कल ही सयुक्त निरीक्षण किया जाए। इन नालों में प्रवाह के प्रारंभिक बिंदु को चिन्हित किए जाने हेतु ड्रोन से सर्वे कराया जाए।
परियोजना प्रबंधक यूपी जल निगम (ग्रामीण) यह सुनिश्चित करें कि शीतला बाजार नाले के अस्थाई टैपिंग में हो रहे लीकेज की जांच कर निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। परियोजना प्रबंधक जल निगम (नगरीय) को बनियापुर एसटीपी का निर्बाध संचालन एवं विद्युत आपूर्ति से संबंधित विषयों का समाधान सुनिश्चित किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को वाहनों के प्रदूषण प्रमाणपत्र निर्गत करने वाले नॉन आइडेंटिफाईड, नॉन ऑपरेशनल पीयूसी सेंटर को लाइसेंस निरस्तीकरण कार्यवाही से एक सप्ताह के अंदर अवगत कराने संबंध में प्रस्ताव परिवहन आयुक्त को प्रेषित किया जाए।
क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जयपुरिया स्कूल के पास निर्माणाधीन आरओबी की निर्माण सामग्री खुले में भंडारित एवं पर्यावरणीय मानकों पर न किए जाने के पर कारण बताओं बताओ नोटिस निर्गत कराया जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी (भू0अध्या0) रिंकी जायसवाल, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अमित मिश्रा, परियोजना प्रबंधक यूपी जलनिगम (ग्रामीण) ज्ञानेंद्र चौधरी, परियोजना प्रबंधक यूपी जल निगम (नगरीय) विशाल सिंह, समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।