बहराइच l संविलियन विद्यालय कोदही में शैक्षिक सत्र 2023 – 2024 हेतु नवीनीकृत रसोइया में से एक की मृत्यु हो जाने से खाली पद पर प्रतीक्षारत पूर्व रसोइया किरन देवी ने 15 दिसंबर (शुक्रवार) को बीएसए बहराइच से मिलकर अपने नवीनीकरण की मांग करते हुए शिकायत किया की हेडमास्टर महेंद्र प्रताप और समिति आपसी मिलीभगत करके गांव की राजनीति से प्रेरित होकर नया चयन करना चाहते हैं l जबकि डीएम बहराइच का आदेश नवीनीकरण करने का है।
बीएसए बहराइच द्वारा पूंछे जाने पर शिकायत कर्ता किरन देवी ने बताया की कार्य असंतोषजनक की स्थिति में हेडमास्टर ने कोई भी लिखित नोटिस या चेतावनी नही दिया।शिकायत कर्ता किरन देवी ने बताया कि बीएसए ने फाइल का अवलोकन कर नियमानुसार कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।