बस्ती : धनुष टूटते ही  जय श्रीराम के जयकार से गूंज उठा मैदान 

बस्ती।कस्बे के राम विवाह मैदान में चल रहे ऐतिहासिक राम विवाह महोत्सव में स्थानीय कलाकारों ने चौथे दिन धनुष यज्ञ का मंचन किया। 

दुबौलिया कस्बे के हनुमानगढ़ी मंदिर से रथों पर सवार होकर भगवान श्रीराम राम अपने गुरु विश्वामित्र के साथ निकले , वंही रावण एवं बाणासुर भी अपनी सेना के साथ धनुष यज्ञ में सम्मिलित होने के लिए राम जानकी मार्ग से होते हुए राम विवाह मैदान पहुंचे  जहां पर धनुष यज्ञ प्रसंग का कलाकारो ने संजीव मंचन कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।   धनुष टूटते ही फूलो की वर्षा होने लगी महिलाएं मंगल गीत गाने लगी उपस्थित दर्शको ने धनुष का पूजन भी  किया राम विवाह मैदान में मेला भी लगा जहां पर जुटे लोगों ने जम कर खरीदारी की । इस मौके पर नरसिंह गुप्ता, राहुल दूबे सत्यवान सोनी, ध्रुव सोनी, मोहनलाल कसौधन, श्याम जी अग्रहरि, पंकज अग्रहरि, शुभम अग्रहरी, अवध किसोर गुप्ता, शशिधर दूबे, बुद्धि सागर सोनी,  सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

पशु मेले का हुआ आयोजन

दुबौलिया, बस्ती। ग्राम सभा अशोकपुर में पशुपालन विभाग द्वारा एक दिवसीय विकासखंड स्तरीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिबिर का आयोजन किया गया है जिसके मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि सुनील सिंह द्वारा गोपूजन तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया। मेले में पशु चिकित्सा अधिकारी बहादुरपुर डॉक्टर राजेश वर्मा और पशु चिकित्सा अधिकारी कलवारी डॉ गिरीश वर्मा द्वारा पशुपालकों को पशुपालन टीकाकरण और विभागीय योजनाओं के बारे में बताया गया। मेले में बड़े पशु 438 और छोटे पशु 147 में क कृमि नाशक दवाओ का वितरण किया गया ।  मेले में वेटरनरी फार्मासिस्ट इंद्र प्रताप नारायण उपाध्याय अनुज कुमार सचिन श्रीवास्तव विमल  मोहित वर्मा शिव प्रसाद यादव और धर्मासागर यादव आदि द्वारा भी भाग लिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें