भास्कर समाचार सेवा
नूरपुर । गुरुद्वारा प्रांगण में सर्व संगत की सहमति से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का गठन हुआ।राजा का ताजपुर में गुरुद्वारा प्रांगण में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का गठन हुआ। सर्व संगत की सहमति से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार सतनाम सिंह पत्रकार के नेतृत्व में पुरानी कमेटी के पिछले पांच साल के कार्य की सराहना करते हुए मोजूदा संगत ने पुरानी कमेटी के कार्यकाल को और दो साल के लिए बढ़ाया । चुनाव के पश्चात सभी संगत ने सरदार सतनाम सिंह एवं कार्यकारणी के सदस्यों को बधाई दी। इस दौरान संरक्षक सरदार नानक गोविंद सिंह, सरदार अमरजीत सिंह सुहाना, सचिव सरदार हरभजन सिंह बडगुजरा, सरदार हरजीत सिंह जैकी, सरदार हरदीप सिंह रवि, ऑडिटर सरदार गुरदेव सिंह गुजराल, सरदार महेंद्र सिंह भंडारी, सरदार सतविंदर सिंह भंडारी शक्ति, सरदार इंद्रजीत सिंह भंडारी,कोषाध्यक्ष सतवेंदर सिंह गुजराल,कार्यकारिणी सदस्य सरदार हरविंदर सिंह गुजराल, सरदार गुरुचरण सिंह गुजराल, सरदार सतविंदर सिंह पोथीवाल, सरदार गगनदीप सिंह शक्ति कमेटी के गठन के पश्चात कुछ नए मेंबर भी बनाए गए जिसमें जस्सी सिंह राठौड़ बलप्रीत सिंह गुजराल, अमरिंदर सिंह बड़गुजरा, मनिंदर सिंह भाटिया, मीत सिंह, इरविंद सिंह, सेन सिंह भंडारी चरणजीत सिंह परमवीर सिंह हरप्रीत सिंह आदि। कमेटी के गठन को लेकर सभी सदस्यों में भारी उत्साह दिखाई दिया।