नई दिल्ली (ईएमएस)। क्रिकेट में कुछ खास रिकॉर्ड हैं, जिनकी अक्सर बात होती है जैसे कि सबसे अधिक शतक, सबसे अधिक विकेट, सबसे अधिक औसत, हैट्रिक… लेकिन एक रिकॉर्ड ऐसा है, जिस पर कोई भी क्रिकेटर गर्व कर सकता है। इसके बावजूद इस रिकॉर्ड की बात कम ही होती है। दरअसल हम उस रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं जिसमें पूरे करियर में यानी तीनों फॉर्मेट (टेस्ट+वनडे+टी20) में एक भी बार 0 पर आउट ना होने की। दुनिया का कोई क्रिकेटर शून्य पर आउट नहीं होना चाहता, इसके बावजूद 99 प्रतिशत बल्लेबाज इससे बच नहीं पाते। चुनिंदा क्रिकेटर ही हैं जो अपने करियर में 0 पर कभी आउट नहीं हुए। देशवासी इस पर गर्व कर सकते हैं कि 0 पर कभी ना आउट होने वाले बैटर्स की लिस्ट में सबसे पहला नाम है। वहां कोई और नहीं बृजेश पटेल हैं। वहीं बृजेश पटेल जो 2019 से 2022 तक आईपीएल चेयरमैन की भूमिका निभा रहे थे।
जब हम करियर में 0 पर कभी आउट ना होने की बात करते हैं तब साफ करना जरूरी होता है, कि इसमें कम से कम मैचों का एक पैमाना तय करना पड़ता है। अगर हम ऐसा ना करें तब वहां क्रिकेटर भी इस लिस्ट में आ जाएगा जिसने करियर में कुछ मैच ही खेले हों और उसकी बैटिंग की बारी ही ना आई हो। या अगर हम कम से कम 30 पारियों की शर्त जोड़ दें, तब दुनिया में 18 बैटर ही हैं जो कभी 0 पर आउट नहीं हुए। बृजेश के नाम 0 पर आउट ना होने का विश्व रिकॉर्ड है। बृजेश पटेल के नाम 0 पर आउट ना होने का विश्व रिकॉर्ड है।
बृजेश के नाम सबसे ज्यादा पारियां खेलकर भी 0 पर आउट ना होने का विश्व रिकॉर्ड है। बृजेश ने 974 से 1979 के बीच भारत के लिए 47 पारियों में बैटिंग की। उन्होंने इस दौरान 29.63 की औसत से 1215 रन बनाए। उनका सर्वोच्च स्कोर 115 नाबाद रहा। बृजेश ने भारत के लिए 21 टेस्ट और 10 वनडे मैच के लिए प्रतिनिधित्व किया। लिस्ट में दूसरा नाम ऑस्ट्रेलिया के जेम्स बर्क (44) और तीसरा नाम तंजानिया के अमल राजीवन (42) का है। जेम्स बर्क के नाम 3 टेस्ट शतक हैं। ब्रैंडन नैश (40), एलेक्जेंडर डफ (40) और मिल्टन शुंबा (40) इस लिस्ट में अगले 3 नाम है, जिन्होंने 0 का मुंह नहीं देखा। ब्रैंडन नैश, एलेक्जेंडर डफ के नाम भी दो-दो शतक हैं।
0 पर कभी ना आउट होने का यह लेख दो बल्लेबाजों की बात किए बिना पूरा नहीं होगा। ये दो बैटर हैं पाकिस्तान के आगा सलमान और ऑस्ट्रेलिया के हरबर्ट कॉलिंस हैं। आगा सलमान मौजूदा पाकिस्तानी टीम के सदस्य हैं और 30 मैच की 34 पारियों में 1155 रन बना चुके हैं। दो शतक और 8 अर्धशतक लगा चुके हैं। लेकिन वे कभी 0 पर आउट नहीं हुए। हरबर्ट कॉलिंस 1920-1926 के बीच 19 टेस्ट खेल चुके हैं। उन्होंने 31 पारियों में 4 शतक और 45.06 की औसत से 1352 रन बनाए।