पीलीभीत : बिलसंडा में मधुमक्खियों के हमले से युवक की मौत

पीलीभीत। मधुमक्खियों के हमले में एक युवक घायल हो गया, बिलसंडा के ही एक निजी अस्पताल में ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिवार वालों का आरोप है कि गलत इंजेक्शन लगने के बाद ही हालत बिगड़ी और कुछ ही देर में मौत हो गई। परिजनों ने गलत इलाज से मौत का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत भी की है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बिलसंडा थाना क्षेत्र के ग्राम चरखोला निवासी राजाराम पुत्र रामभरोसे शनिवार शाम को अपने रिश्तेदार रमेश के साथ मोटरसाइकिल से बिलसंडा बाजार गए थे। वापस आते समय गांव से पहले नहर की पुलिया के पास मधुमक्खियों के झुंड ने दोनों लोगों पर हमला कर दिया। शोर शराबा सुनने पर कुछ ग्रामीण आ गए।

जिसके बाद लोगों ने धुआं करके दोनों को बचाया।मधुमक्खियों के काटने के बाद दोनों बिलसंडा के एक निजी अस्पताल पहुँचे, जहाँ पर राजाराम का डॉक्टर ने ईलाज किया। इलाज के दौरान ही कुछ देर बाद राजाराम की मौत हो गई। परिवार वालों का आरोप है कि इंजेक्शन लगने के बाद कुछ ही मिनट में उनकी हालत बिगड़ती और मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
इंसेट बयान– अजय कुमार प्रभारी निरीक्षक बिलसंडा।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद स्थिति क्लियर होगी। पुलिस जांच कर रही है, अगर परिजनों ने तहरीर दी तो कार्रवाई की जाएगी।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें