
भास्कर समाचार सेवा
धामपुर । के एम इंटर कॉलेज नगीना मार्ग के मैदान में बाबा साहब डॉ, भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में बहुजन मैत्री एवं संविधान जागरूकता महासम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बाबा साहब के परपोते राजरत्न अंबेडकर सहित सभी अतिथियों द्वारा, बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर सभी अतिथियों को कार्यक्रम संयोजक पूर्व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बिजनौर मनोज कुमार द्वारा भारत के संविधान की प्रति देकर एवं शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि बाबा साहब के परपोते राजरत्न अंबेडकर ने संबोधित करते हुए कहा कि अधिकार घर बैठे नहीं मिलते अधिकारों को पाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है।वहीं कार्यक्रम संयोजक पूर्व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बिजनौर मनोज कुमार ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकारी बाबा साहब के बधाई रास्ते पर नहीं चल रही है। इन सरकारों में बहुजन समाज का उत्पीड़न किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता भानु प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में संविधान के साथ छेड़छाड़ की जा रही है इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।जनपद के जुझारू नेता स्वामी उमेश (चांदपुर विधायक) ने आडे हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा सरकारों की कठिनाई और करनी एक समान नहीं है। उनकी सरकारों में चारों ओर अराजकता फैली हुई है।कार्यक्रम में दिल्ली के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम, भाकियू के नरेश टिकैत, दिल्ली की समाजसेवीका राजबाला सैनी ,नगीना से शाहनवाज खलील, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।