लखीमपुर खीरी : छात्र की मौत के मामले में छात्र नेताओं ने शुरू किया आंदोलन

लखीमपुर खीरी। मे चिल्ड्रेंस एकेडमी में कक्षा 12 के छात्र की मौत के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में डीएम आफिस के सामने धरना प्रदर्शन किया। प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। छात्र बोले जब तक दोषियों के विरुद्ध प्रशासन कार्यवाही कर गिरफ्तारी नही करेगा।

उनका धरना अनिश्चित कालीन तक यही चलता रहेगा। दरअसल पूर्व में छात्र संघ नेताओं ने आक्रोश प्रदर्शन कर प्रशासन से 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। इसके बाद समय बीतने के बाद जब कार्यवाही नहीं हुई तो कल पुनः प्रेस वार्ता कर 24 घंटे के बाद आंदोलन करने का ऐलान किया गया था जिसके क्रम में आज छात्र नेताओ ने अपने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ आंदोलन शुरू कर दिया। इस आंदोलन में मृतक छात्र के पिता भी मौजूद रहे।

मृतक छात्र के पिता ने बताया कि प्रशासन द्वारा 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर अंतिम संस्कार करने के लिए कहा गया था जिसके बाद बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया गया लेकिन समय बीतने के बाद भी दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, मुझे अपने बेटे की मौत का न्याय चाहिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें