बस्ती।हर्रैया थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत नारायनपुर मिश्र ने के राजस्व गांव बड़गाए में मंगलवार की रात्रि में घर में गैस सिलेंडर पर पानी गर्म करते समय अचानक सिलेंडर के फट जाने के कारण आधा दर्जन आशियाने आग की भेंट चढ़ गये और उसमें रखा जेवर और नकदी के अलावा सारा सामान खाक में तब्दील हो गया।घटना हर्रैया थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत नारायणन पुर अंतर्गत राजस्व गांव बड़गाएं का है। सिलेंडर फटने के धमाके से पूरे क्षेत्र में दहशत फ़ैल गई। वहीं आग लगने के चलते गांव में रात भर अफरा तफरी मची रही।
थाना क्षेत्र के संतलाल उर्फ खूंटी की पत्नी रात में गैस सिलेंडर पर पानी गर्म कर रही थी। कि अचानक गैस सिलेंडर तेज आवाज के साथ फट गया।जिसके बिस्फोट के बाद भड़की आग ने उनके छप्पर के मकान को अपने आगोश में ले लिया।छप्पर धू-धू कर जलने लगा। सिलेंडर के विस्फोट से गांव में अफरा तफरी मच गई। जबतक लोग आग पर काबू पाते तब तक आग ने राजेंद्र प्रसाद, संतु प्रसाद, अन्नू, पिंटू , खिसियावन तथा नंदू के छप्पर मकान को अपने चपेट में ले लिया।आग का विकराल रूप देख ग्रामीण सहम गए।
सूचना के दो घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक आधा दर्जन लोगों का सब कुछ जलकर खाक हो चुका था। आग से राजेंद्र व संतू दोनों सगे भाई का 80 नकदी व एक लाख का जेवरात कुछ कीमती सामान जल गया। नंदू व संतलाल के पास कोई मकान नहीं है। जिससे इन परिवारों को अब खुले आसमान के नीचे ही रातें गुजारनी पड़ेगी। पीड़ित परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना को देख हर कोई अचंभित है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धमेंद्र चौधरी ने पीड़ितों को आर्थिक सहायता व एक बोरी चावल व गेहूं सहित अन्य मदद किया है।