पीलीभीत। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मिशन शक्ति 04 पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आयोजन में जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता ने कार्यशाला में अधिकारियों व स्थानीय परिवाद समिति के अध्यक्ष का स्वागत किया। इस दौरान स्थानीय परिवाद समिति के कार्यों को विस्तार पूर्वक बताया गया कि प्राइवेट या सरकारी कार्यालय में महिला के साथ लैंगिक उत्पीड़न होता है तो कार्यालय में आंतरिक परिवाद समिति प्रकरण को प्राथमिकता पर लेगी।
महिला के प्रकरण को सुनकर और उस पर कर्यवाही करनी होगी, साथ ही जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि किसी महिला को उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करनी है एसएचई बॉक्स पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर सकती हैं। कार्यशाला में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कहा कि किसी भी कार्यालय में महिला का मानसिक रूप से उत्पीड़न हो रहा है।
तो समिति का दायित्व है कि मामले की जानकारी लेकर उच्च अधिकारियों से मिलकर महिला का दूसरे जनपद में तबादला करवाये या आरोपित व्यक्ति का तबादला कराने की कार्यवाही होनी चाहिए। साथ ही जिलाधिकारी ने समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों को निर्देशित किया कि जिस कार्यालय में 10 से अधिक का स्टाफ़ है उस कार्यालय से यह सूचना ली जाए कि किसी महिला के साथ लैंगिक उत्पीड़न तो नहीं हो रहा है।
अगर कोई मामला सामने आता है तो प्रकरण को संज्ञान में लेकर 03 माह के अन्दर निस्तारण करना होगा। स्थानीय परिवाद समिति की अध्यक्ष स्नेहलता तिवारी ने बताया कि किसी भी कार्यालय में व्यक्ति के दबाव में आकर कार्य नहीं करना है, उन्होंने कहा कार्यालय में किसी भी महिला का उत्पीड़न किया जा रहा है।
तो आन्तरिक परिवाद समिति के सामने पूरी बात रखी जा सकती हैं। कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी धर्मेंन्द्र प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी हवलदार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आलोक कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी सतीश कुमार, आतंरिक परिवाद समिति, स्थानीय परिवाद समिति के अध्यक्ष व सदस्य और महिला कल्याण विभाग का स्टाफ़ मौजूद रहा।