पीलीभीत। रोजगार सेवक पर सरकारी आवासों के निर्माण कराने की मजदूरी के रुपए मजदूरों के खाते में ना भेजकर खुद व अपने सगे संबंधियों के खातों में भेजने का आरोप लगा है।
मामले की शिकायत ग्राम प्रधान ने आला अधिकारियों से की गई। बुधवार को डीसी मनरेगा ने गांव पहुंचकर मामले में जांच की और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत कल्यानपुर ता. करेली की ग्राम प्रधान निशा यादव ने आरोप लगाया है कि उनकी ग्राम पंचायत के रोजगार सेवक सत्येंद्र यादव ने लगभग 84 सरकारी आवासों के कराए गए थे।
निर्माण की मजदूरी मजदूरों के खाते में ना भेज कर अपने और पत्नी व माता-पिता एवं चचेरे भाइयों सहित इलाके के लोगों के खाते में गलत तरीके से भेजकर करीब 8 लाख रुपए ट्रांसफर करने का आरोप लगा है। पूरे मामले की शिकायत ग्राम प्रधान निशा यादव ने आला अधिकारियों से की, शिकायत पर डीसी मनरेगा मृणाल सिंह ने गांव पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महेश यादव का कहना है कि अधिकारियों ने रोजगार सेवक के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही गलत तरीके से भेजी गई सरकारी धनराशि की वसूली कराने का प्रयास जारी रहेगा।