कानपुर।शिवराजपुर मिश्रिख लोकसभा सांसद अशोक कुमार रावत ने सड़क परिवहन राज्य मंत्री नितिन गडकरी को नेशनल हाइवे निर्माण में सर्विस रोड के लिए पत्र लिखकर मांग की है।
शिवराजपुर नगर पंचायत से समीप निकले नेशनल हाईवे एनएच 91 वे किनारे एनएचआई अधिकारियों ने सर्विस रोड और जलनिकासी न देने से आधा सैकड़ा गांवो के ग्रामीणों को बरसात होते ही जलभराव काफी समस्या उत्पन्न होती जा रही है जिससे आसपास के किसान और आधा सैकड़ा से अधिक गांव के ग्रामीणों के आवागमन में दिक्कत होती है।
खेरेश्वर मार्ग अंडर पास में बरसात होते ही जलभराव हो जाता है पत्र में सर्विस रोड और नाला बनाए जाने की मांग की है।उन्होंने पत्र में जनपदी मार्ग गंगा रोड लिंक मार्ग बिलहन गांव मार्ग भटपुरा गांव मार्ग काकुपुर व चकबाका गांव रोड किनारे सर्विस रोड और नाला बनाए जाने के लिए पत्र लिखा।