बस्ती । प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री राकेश सचान ने मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होने जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी को निर्देशित किया कि वे खादी उत्पादो ंका व्यापक प्रचार-प्रसार करायें एवं खाादी को अपनाने हेतु लोगो को प्रेरित करें।
खादी ग्रामोद्योग अधिकारी प्रताप नारायण सिंह ने बताया कि प्रदर्शनी में खादी निर्मित उत्पादो के कुल 80 स्टॉल लगाये गये है। उन्होने बताया कि मा. मन्त्री के जन्म दिवस के अवसर पर केक काटा गया एवं उन्हे शुभकामनाएॅ दी गयी। इस अवसर पर पूर्व विधायक दयाराम चौधरी, महेश शुक्ला, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, सहायक निदेशक रेशम नितेश सिंह उपस्थित रहे।