लखीमपुर खीरी : चौबीस घंटे के अंदर सीडीओ ने कार्यवाही का दिया आश्वासन ,तब माने गौ रक्षक

निघासन खीरी विकासखंड निघासन अंतर्गत ग्राम पंचायत धर्मापुर गौशाला से लगभग पांच सौ मीटर दूर खाही में दर्जनों बेसहारा पशुओं के शव मिलने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।

गुरुवार को गौ रक्षा दल व हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने गौशाला पहुंच बेसहारा पशुओं की मौत को लेकर नाराजगी व्यक्त की व चौबीस घंटे के अंदर जिम्मेदारों पर कार्यवाही की मांग की। मामला बढ़ता देख तहसीलदार भीमचंद्र व बीडीओ जयेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और गौ रक्षा दल के पदाधिकारियों से बात करते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया।

हालाकि तहसील के अधिकारियों से जब बात नही बनी तो देर शाम सीडीओ अनिल कुमार सिंह स्वयं मौके पर पहुंचे और गौशाला का निरीक्षण किया तो वहां की खामियां देख ग्राम प्रधान व सचिव के साथ पशु चिकित्सक की जमकर लताड़ लगाई व अपने स्तर से 24 घंटे के अंदर कार्यवाही का आश्वासन दिया। साथ ही इंस्पेक्टर मझगई को दर्ज मुकदमे में निष्पक्ष विवेचना कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए।

बुधवार को इसी मामले में सचिव के प्रार्थनापत्र पर मझगई थाने में अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान, सचिव व पशु चिकित्सक पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है। सीडीओ के आश्वासन पर गौ रक्षा दल व हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी माने व देर शाम को मामला शांत हुआ। वही कागजी कार्यवाही को देखते हुये सीडीओ ने गौशाले में गौवंशो की संख्या पूर्ण होने की बात बताई। साथ ही गौशला में और गौवंशो को न लेने को कहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें