लखीमपुर खीरी। तिकुनिया-खीरी तृतीय वाहिनी शसस्त्र सीमा बल लखीमपुर खीरी के सीमा चौकी बेलापरसुआ क्षेत्र के 40 बेरोजगार महिलाओं को रोजगार सृजन के अवसर के तहत महिंद्रा स्किल ट्रेनिग एंड डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण दिया गया तथा एक माह का प्रशिक्षण समाप्त होने के उपरांत उनको सर्टिफिकेट भी दिया गया।
जिससे कि उनको रोजगार मिल सके। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर लक्ष्मी देवी, ग्राम प्रधान बेलापरसुआ, बिंदु मिश्र प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर बेलापरसुआ , जगदीश प्रसाद प्रधानाचार्य ए.टी.एस. स्कूल बेलापरसुआ कार्यक्रम का आयोजन तृतीय वाहिनी लखीमपुर खीरी के द्वारा किया गया।
तृतीय वाहिनी की तरफ से एम.डी. तामाङ, द्वितीय कमान अधिकारी, समवाय प्रभारी बेलापरसुआ की देखरेख में हुए कार्यक्रम के दौरान ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण के अतिरिक्त ग्रामीणों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्त भारत अभियान, साइबर क्राइम एवं स्वच्छ भारत अभियान के बारे में भी जागरूक किया गया। केंद्र सरकार के विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में पंचायत के प्रधान तथा 40 प्रशिक्षु महिलाए एवं अन्य बल कार्मिक उपस्थित रहे।