पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए सरफराज की जगह रिजवान को किया शामिल

मेलबर्न (ईएमएस)। पाकिस्तान ने मंगलवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी 12 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। इस मैच में विकेटकीपर-बल्लेबाज सरफराज अहमद की जगह मोहम्मद रिजवान शामिल किया गया है। वहीं तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद की जगह अंतिम ग्यारह में मीर हमजा या हसन अली को अवसर मिल सकता है। शहजाद चोटिल होने के कारण सीरीज से ही बाहर हो गये हैं। वहीं फहीम अशरफ भी दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे।

ऐसे में साजिद खान को अंतिम ग्यारह में जगह मिल सकती है क्योंकि नोमान अली और अबरार अहमद दोनों ही चोट के कारण बाहर हैं। खुर्रम शहजाद के भी घायल होने के कारण मीर हमजा या हसन अली में से किसी एक को टीम में जगह मिलेगी। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान शान मसूद ने कहा है कि वह सरफराज को ब्रेक देना चाहते हैं। शान ने कहा, हमें लगता है कि रिजवान खेलने के लिए तैयार है इसलिए हम सरफराज को आराम दे रहे हैं जिससे वह तरोताजा हो सकें।

पाकिस्तान की 12 सदस्यीय टीम इस प्रकार है :
इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मीर हमजा, आमिर जमाल, साजिद खान

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें