बहराइच l नदी विस्थापित परिवारों की महिलाओं एवं किशोरियों को महिला चिकित्सक से अपने स्वास्थ्य संबंधी सुझाव पाना एक सपना था जो आज पंचशील डेवलपमेंट ट्रस्ट बहराइच एवं स्वास्थ्य विभाग बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फखरपुर बहराइच के महिला चिकित्सक डॉक्टर सुषमा दुबे के सहयोग से सम्पन्न हुआ।
दो तिहाई महिलाएं आज भी महिला चिकित्सक से सलाह पाने से दूर हैं और पुरुष चिकित्सकों या उनके सहायकों से चिकित्सा सुविधा प्राप्त करती हैं। महिलाओं एवं किशोरियों का यह सपना आज पूरा हुआ। स्वास्थ्य विभाग एवं पंचशील डेवलपमेंट ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय शिविर में भाग लेने वाले 198 लोगों में 147 महिलाओं एवं 51 किशोरियों ने लाभ उठाया जिसमें 126 लोग पहली बार महिला चिकित्सक से परामर्श प्राप्त किया।
ज्ञातव्य है कि इसी तरह का चिकित्सा शिविर कल 26 दिसम्बर 23 को जोगापुरवा बौंडी में आयोजित हुआ था जिसमें कुल 84 महिलाओं एवं किशोरियों ने लाभ उठाया था।
इस शिविर के आयोजन में पंचशील डेवलपमेंट ट्रस्ट बहराइच के निदेशक ध्रुव कुमार के साथ कार्यदल सदस्य राम तेज यादव, रिंकी वर्मा, रिंकी कश्यप, सुनीता, पिंकी, जगतपाल, रामेश्वर व नितीश का सहयोग सराहनीय रहा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फखरपुर बहराइच के चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में डाक्टर सुषमा दूबे, फार्मासिस्ट श्री सुधीर पांडेय सहायक श्री ओंकार सिंह का सहयोग सराहनीय रहा।