![](https://dainikbhaskarup.com/wp-content/uploads/2023/12/13-scaled.jpg)
लखीमपुर खीरी। मैगलगंज खीरी। कहते है जो पसीना बहाते है वो एक न एक दिन जरूर कामयाब होते है। टी जी टी क्वालीफाई कर ललित अवस्थी ने आभाव में प्रभाव दिखाया और ये कहावत कस्बा निवासी ललित अवस्थी ने मेहनत मजदूरी करके चरितार्थ की है। अपने और अपने परिवार का सपना साकार कर मैगलगंज क्षेत्र के गरीब छात्र-छात्राओं के सपने को बल दिया है।मैगलगंज कस्बे के भठ्ठा मोहल्ला निवासी ललित अवस्थी पुत्र स्व अनिल अवस्थी ने बड़ी मेहनत से पढ़ाई कर नौकरी हासिल की।
![](https://dainikbhaskarup.com/wp-content/uploads/2023/12/WhatsApp-Image-2023-12-28-at-11.25.23-AM.jpeg)
पिता के स्वर्गवास के बाद मां ने परचून की दुकान व सिलाई कढ़ाई करके बडी मेहनत सें अपने बेटे की पढ़ाई लिखाई करवाई ललित इंटर पास होने के बाद अध्यापक बनने का सपना दिल में पाल रहा था मार्ग में वित्तीय समस्याएं भी आई। क्योंकि पिता का देहांत अल्पायु में ही हो गया था ललित खुद की पढ़ाई अपने खुद के कमाए हुए पैसों से की विभिन्न प्रकार के पार्ट टाइम काम करके लेकिन कभी भी अपने नियत उद्देश्य से विमुख नहीं हुआ और जिसका प्रतिफल ये हुआ की टी जी टी और जूनियर दोनों नौकरियां हासिल की।