पीलीभीत। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की मासिक बैठक में ग्राम पंचायतों में किए जा रहे हैंडपंप रिबोर व मरम्मत के नाम पर फर्जी भुगतान को लेकर मुद्दा छाया रहा। किसान यूनियन के कार्यकताओं का आरोप है कि ग्राम पंचायत नवदिया मरौरी समेत कई ग्राम पंचायतो में बगैर ही हैंडपंप ठीक करवाएं लाखों रुपए का बंदरबांट हो गया। कई ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवरों के निर्माण आधे अधूरे पड़े है,उनका निर्माण कार्य पूरा करवाने की मांग उठाई गई है।
किसान पंचायत में सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं व बन्दरों से निजात दिलवाने की बात हुई ,और आवारा पशुओं और बंदरों को पकड़वाने की मांग की गई।विधुत विभाग द्वारा कनेक्शन धारकों से ज्यादा रुपए वसूलने का भी आरोप लगाया है।कार्यकर्ताओं ने इसके अलावा भी कई मुद्दे रखें।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई न होने पर आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष वीरपाल राजपूत, श्रीकृष्णा राजपूत, राकेश सिंह, हरीराम, सुंदरलाल, फूलमती व सुधीर कुमार समेत कई अन्य लोग भी मौजूद रहे।