लखीमपुर खीरी। ड्राइवरो की हड़ताल के बाद आम जनता को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तमाम बस ड्राइवर ऑटो ड्राइवर हड़ताल पर चले गए हैं जगह जगह जनता परेशान है किसी को अपने घर जाना है तो किसी को अपने ऑफिस लेकिन पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा बिलकुल ठप कर दी गई है। जिसका असर बिजुआ/गोला बस अड्डे समेत जिले के कई जगह पर भी देखने को मिला।
दरअसल केंद्र सरकार ने हिट एंड रन केस में 10 साल की सजा/5 लाख जुर्माने का प्रावधान किया गया है जिसके विरोध में तमाम बस और ऑटो चालकों ने हड़ताल कर दी है उनका कहना है की इस तरह के कानून ड्राइवरों के हित में नहीं है तो वहीं बिजुआ व पड़रिया तुला बस स्टैण्ड पर यात्रियों ने बताया की हड़ताल होने के बाद पब्लिक बहुत परेशान है और जो भी एक दो ऑटो चालक ऑटो चला रहे हैं वो दुगने पैसों की मांग कर रहे हैं ।
बहराल इस हड़ताल के बाद आम जनता में काफ़ी रोष देखने को मिल रहा है इस नए कानून के बाद जिस तरह ड्राइवर हड़ताल पर चले गए है उससे लगता है ये मामला जल्द ही अगर शासन प्रशासन संज्ञान में नहीं लेता है तो कुछ ही दिनों में आम जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। पलिया क्षेत्र में हो रहे प्रदर्शन पर पुलिस प्रशासन और उप जिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह भी पहुँच गए और चालकों को समझाने का प्रयास करने लगे लेकिन चालक भी अपनी जिद पर अड़े रहे कि जब तक यह कानून वापस नहीं लिया जाएगा तब तक देशव्यापी आंदोलन जारी रहेगा।
बॉक्स मे –
मितौली सरकार द्वारा वाहन चालकों के विरुद्ध ले जा रहे कानून दुर्घटना होने की दशा में ड्राइवर को 10 साल का कारावास तथा 10 लाख रुपया जुर्माना किए जाने वाले कानून के विरुद्ध लखीमपुर मैगलगंज मार्ग पर प्राइवेट बसों से लेकर ट्रक ई रिक्शा तक का संचालन नहीं हो पाया। यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। सुबह होते ही कस्ता कस्बे में वाहनों की लंबी लाइन रोड जाम के रूप में लगा दी गई। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मितौली आलोक धीमान ने कस्ता पुलिस पिकेट पर आकर तत्काल प्रभाव से जाम को हटाया।