कानपुर : पूजित अक्षत कलश यात्रा रामभक्तों ने लगाए उदघोष

कानपुर।शिवराजपुर कस्बा में मंगलवार को भव्य अक्षत कलश यात्रा निकाली गई।आरएसएस, विहिप, बजरंग दल व भाजपा दल के लोगों के अलावा आस-पास गांव से लोगों की भारी भीड़ उमड़ी गाजे-बाजे व डीजे पर बज रहे भजनों के साथ निकली।

श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र से आए अक्षत कलश को राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ व विश्व हिंदू परिषद के स्वंयसेवक व कार्यकर्ताओं ने सिर पर धारण कर डीजे पर बज रहे श्री राम के गीतों के साथ शोभा यात्रा निकाली। इस दौरान प्रभु श्री राम के उद्घोष से पूरा वातावरण राममय हो गया।

कस्बा के भूतेश्वर मंदिर से निकली यह यात्रा पूरे कस्बा का भ्रमण कर वापस भूतेश्वर मंदिर तक पहुचीं। इस दौरान महिलाएं व पुरूष सिर पर अक्षत कलश को लिए चल रहे थे। यात्रा के दौरान पुलिस टीम साथ रही।केशरिया झंडों व डीजे पर बज रहे श्री राम के गीतों से श्रद्धालु झूमते चल रहे थे। यात्रा में प्रभु श्री राम की झांकी व भ्रमण के दौरान छतों से महिलाएं पुष्प वर्षा कर रही थी। ज्ञात रहे कि इस कलश यात्रा से अयोध्या में रहे प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा का न्योता लोगो को दिया गया। पूजित अक्षत पत्रक चित्र हर गांव के घर-घर तक जाएगा। इस मौके पर रमेश कुशवाहा,कर्मेन्द्र त्रिपाठी, आशुतोष शुक्ला,नील कमल चौहान,देवेन्द्र शुक्ला, अमिताभ त्रिपाठी, संतोष यादव अमित वर्मा, उमा शंकर अवस्थी,सोनू दीक्षित,आदि रामभक्त शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें