गोंडा। नगर पंचायत क्षेत्र के इंद्रानगर में स्थित जनता इंटर कालेज के मैदान में आयोजित श्री राम कथा एवं शतचंडी महायज्ञ के आरम्भ से पूर्व कलश यात्रा निकाली गयी। ये कलश यात्रा इंद्रानगर से मुजेहना ब्लाक मुख्यालय तक गयी। इसमें क्षेत्र की माता बहनें शामिल रहीं सड़क सुरक्षा के इंतजाम में धानेपुर पुलिस मुस्तैद रही।
आयोजन प्रमुख राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा ने बताया की तीन जनवरी से प्रभू श्री राम की कथा आरम्भ होगी। जो नौ जनवरी तक चलेगी। पांच सौ वर्षो के बाद हमारे आराध्य प्रभू राम अपने मन्दिर में 22 जनवरी को विराजमान होंगे।
इस ऐतिहासिक क्षण में अयोध्या में देश के कोने कोने से श्रद्धालू पहुंच रहे हैं। ऐसे में अपार मानव श्रृंखला की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने अपील किया है की अपने अपने घर और मंदिर में पूजा पाठ करेंगे और इस क्षण को दिवाली की तरह मनाएंगे। उनके आवाहन पर राम भक्तो की तरफ से श्रीराम कथा का विशाल आयोजन किया गया है।