बस्ती: विकसित भारत अभियान के तहत सरकारी योजनाओं से जनता को कराया रूबरू 

बस्ती। विकास खंड क्षेत्र के  ग्राम पंचायत बरहपुर अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय चमरहिया में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के नोडल अधिकारी ए डी ओ पंचायत सुशील कुमार श्रीवास्तव ने विद्यालय प्रांगण में उपस्थित जन समुदाय तथा छात्र-छात्राओं को डिजिटल वैन के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही  जन लाभकारी योजनाओं से परिचित कराया। 

नोडल अधिकारी द्वारा उपस्थित जन समुदाय एवं छात्र छात्राओं को विकसित भारत का संकल्प दिलाया । इससे पूर्व प्राथमिक विद्यालय चमरहिया की छात्रा अस्तुति मिश्रा तथा सादिया द्वारा संस्कृत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया तथा नताशा, रीति,मानवी,शिवानी,अस्तुती, सादिया,मंगल, सौरभ, अभिनंदन द्वारा संगीतमय लघु नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई।

विद्यालय की प्रधाध्यापिका भारती शुक्ल ने कहा कि भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य शिक्षा के द्वारा प्राप्त किया जाएगा। भारत सरकार के साथ समाज को मिलकर विकसित भारत के स्वप्न को साकार करना है।राजस्व विभाग के वेद प्रकाश सिंह, ग्राम विकास अधिकारी रामजस, ग्राम पंचायत सहायक सुशीला वर्मा,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेश चौधरी,कृषि विभाग से शरद कुमार सिंह, स्वास्थ्य विभाग से इन्द्रा, सुमित्रा वर्मा आदि के साथ भारी संख्या में अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं  उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें