गोंडा : प्रत्येक परिवार तक पहुंचाये जाएंगे अयोध्या के पूजित अक्षत

गोंडा। श्रीराम जन्मभूमि अक्षत वितरण समिति द्वारा प्रत्येक हिंदू परिवार तक अक्षत पहुंचने का कार्यक्रम बुधवार को रानी बाजार के श्री राम जानकी धर्मशाला से दिवाकर सोमानी जी के नेतृत्व मे प्रारंभ हुआ,जिसमें संरक्षक बाबा रामायण दास जी के संरक्षण में टोली रानी बाजार के गलियों में अक्षत वितरण करने के लिए निकली और हिंदू समाज से 22 जनवरी को एक बार पुनः दीपावली मनाने का आग्रह किया तथा अपनी सुविधा के अनुसार 22 जनवरी के बाद भगवान राम का दर्शन करने का न्योता दिया।

राम भक्त ढोल बाजे के साथ पटेल नगर मोहल्ले के गलियों में पहुंचे और राम मंदिर की फोटो,पूजित अक्षत और निवेदन पत्र देकर 26 जनवरी के बाद अपने आराध्य के दर्शन के लिए निमंत्रण दिया।अक्षत लेने के लिए लोगो ने काफी उत्साह दिखाई। अक्षत वितरण समिति के नगर संयोजक भूपेंद्र आर्य ने बताया कि नगर के सभी 15 बस्तियों में योजनाबद्ध तरीके से अक्षत वितरण किया जा रहा है,

हम गोण्डा नगर के प्रत्येक घर तक निमंत्रण पहुचाने के लिए प्रतिबद्ध है।पटेलनगर बस्ती के संयोजक सौरभ गुप्ता ने 22 तारीख को अपने घरों को दीवाली सा सजाने का आह्वान किया है। रामभक्तो की टोली में प्रदीप सिंह, अरुण शुक्ला, प्रिंस चौरसिया, मुकेश, अरविंद गुप्ता, दीपक शक्तिस्वरूपा बहने अनुपम श्रीवास्तव,गुंजन शुक्ला, रूप शुक्ला, वंदना खुशी आदि रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें