बस्ती : लाखो खर्च करने के बाद भी अधूरा पड़ा शौचालय

बस्ती।स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों में निर्मित सार्वजनिक शौचालयो पर लाखों रुपया खर्च करने के बाद भी शौचालय अभी अधूरे दिखायी दे रहे है। विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत घूरनपुर के राजस्व गांव दौलतपुर में बने  सार्वजिक शौचालय की बाहरी दीवारो पर कई वर्ष बीत जाने के बाद भी प्लास्टर तक नही हुआ है। 

शौचालय का सीवर टैंक, दरवाजा, पानी की टोटी आदि टूट जाने के कारण ग्रामीण बाहर शौच के लिये जाने को विवस है। ग्रामीणों ने बताया कि  शौचालय के मुख्य द्वार पर ताला लगा रहता है। कई कई माह तक ताला खुलता ही नही है। डेढ़ वर्ष पूर्व शौचालय का प्रयोग ग्रामीणों ने कुछ दिन किया। प्रयोग के दौरान ही टैंक भर कर बहने लगा जिसके कारण आबादी के अन्दर गंदगी फैलाने लगी। उसी समय से शौचालय का प्रयोग बंद हो गया। ग्राम पंचायत के किसी भी  जिम्मेदार अधिकारी ने शौचालय के मरम्मत का कार्य नही कराया। जिसके कारण ग्रामीणों में रोष है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें