बस्ती। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में गुरुवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य और प्रधानाध्यापक के नेतृत्व क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण में प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने प्रोजेक्ट का अवलोकन किया।
डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने कहा कि इस प्रशिक्षण से प्रधानाचार्यों और प्रधानध्यापकों की सोच और कार्य प्रणाली में व्यापक बदलाव आएगा। कहा कि विद्यालय प्रबंधन सहित टीम लीडर के बेहतर गुण विकसित हों जिससे विद्यालय के संचालन और विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। प्रशिक्षण के नोडल प्रवक्ता डॉ रविनाथ त्रिपाठी और संदर्भदाता उदयभान वर्मा, संतोष कुमार के द्वारा नेतृत्व क्षमता के मौजूदा पद्धति में सुधार लाने, नवीन ज्ञान, विद्यालयी कर्मचरियों को प्रेरित करने सहित कई अन्य तथ्यों पर जानकारी दिया गया।
प्रशिक्षण में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या नीलम सिंह, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ विजय प्रकाश, सत्येंद्र कुमार पाण्डेय, विकास चंद्र श्रीवास्तव, सुरेश चंद्र वर्मा, डॉ साधना मौर्या, पंकज कुमार साहू, प्रियंका गौतम आदि उपस्थित रहे।